बोकारो, अगस्त 20 -- चंद्रपुरा। चंद्रपुरा के नर्रा निवासी शंकरलाल बरनवाल के पुत्र शिवराज ने नीट यूजी 25 में ऑल इंडिया रैंक 30758 प्राप्त किया। शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल हजारीबाग में एमबीबीएस में दाखिला हेतु काउंसिलिंग हुई है। उसके पिता शारदा कॉलोनी मकोली में निजी क्लीनिक चलाते हैं जबकि माता पूनम देवी गृहिणी है। शिवराज ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है। कहा कि मैं एमबीबीएस डॉक्टर बनकर अपने पिता के सपनों को पूरा करूंगा। बुधवार को उसका नामांकन सत्र 2025-29 के लिए होगा। उसकी सफलता से परिजन काफी खुश हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...