बोकारो, जुलाई 21 -- चंद्रपुरा। डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट से बिजली उत्पादन शून्य हो गया है। यहां की 250 मेगावाट क्षमता वाले आठ नंबर यूनिट यकायक बंद हो गई है। डीवीसी सूत्र के अनुसार शनिवार से इस यूनिट में तकनीकी गड़बड़ी आई है जिसके कारण से ऐसा हुआ है। सूत्र ने बताया इस यूनिट में ट्यूब लीकेज हुआ है जिसको बनाने का प्रयास किया जा रहा है। सोमवार की दोपहर तक इस यूनिट के तैयार होने तथा बिजली उत्पादन शुरू होने की संभावना है। यहां की सात नंबर यूनिट बीते 3 जून से ही बंद है। इस यूनिट के जनरेटर में खराबी है, जिसको एक्सपर्ट भेल कंपनी बना रही है। सीटीपीएस के परियोजना प्रधान विजयानंद शर्मा ने बताया कि चंद्रपुरा प्लांट की गड़बड़ियों को दूर करने का प्रयास जारी है। फिलहाल डीवीसी की ग्रीड से बिजली लेकर उपभोक्ताओं में सप्लाई की जा रही है।

हिंदी हिन्...