बोकारो, मई 26 -- डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सोमवार को प्रबंधन द्वारा पावर प्लांट के भीतर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान विजयानंद शर्मा, वरिष्ठ महाप्रबंधक मानव संसाधन डा डीसी पांडेय सहित डीवीसी सीटीपीएस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। सभी ने यहां के अग्निशमन विभाग के पास रेलवे ट्रैक के किनारे सफाई की। परियोजना प्रधान ने सभी से अपील की कि स्वच्छता व सफाई के लिए अपनी आदत में सुधार लाने की जरूरत है। इसके प्रति सभी को जागरूक होना होगा। मौके पर वरिष्ठ प्रबंधक सिविल कंचन स्मिता टोप्पो, अजय सतीश टोप्पो, राजकुमार चौधरी, अनुतोष एक्का, अक्षय कुमार, के सी गुड़िया, अवधेश शर्मा सहित कई थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...