बोकारो, जुलाई 26 -- चंद्रपुरा। चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट में एएमसी/एआरसी ठेका मजदूरों की लंबित मांगों को लेकर शुक्रवार से एटक से संबद्ध युनाईटेड कोल वर्कर्स यूनियन ने अनिश्चितकालीन गेट जाम आंदोलन शुरू कर दिया। इस गेट जाम आंदोलन से डीवीसी व पावर प्लांट के काम काज पर असर पड़ा है। हालांकि इससे सीटीपीएस के बिजली उत्पादन पर कोई असर नहीं पड़ा है। यहां की एक यूनिट से करीब 165 मेगावाट उत्पादन हो रहा है। देर रात से ही आंदोलन से जुड़े ठेका मजदूर व यूनियन के प्रतिनिधि पावर प्लांट के गेट के पास जमा हो गए थे। रात की पाली में दस बजे गए मजदूरों ने शुक्रवार को दिन भर कामकाज किया। सुबह जो डीवीसीकर्मी/मजदूर प्लांट जाना चाह रहे थे। उनको ठेका मजदूरों ने अंदर जाने से रोक दिया। आंदोलन के पहले दिन सारे मजदूर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। यहां पर आंदोलन का...