बोकारो, अगस्त 11 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा में डीवीसी आवासीय कॉलोनी की सड़कें पूरी तरह से जर्जर होती जा रही है और उस पर चलना दुभर हो गया है। सबसे खराब दशा झरनाडीह इलाके में सड़क की है। पावर प्लांट चिमनी से लेकर केंद्रीय विद्यालय के समीप तक है। डीवीसी प्रबंधन ने लंबे समय से यहां की सड़कों की मरम्मत नहीं कराई है। जिसके कारण यह स्थिति है। बरसात के मौसम में आने-जाने वालों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। करीब एक किलोमीटर तक सड़क में कई छोटे-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। जर्जर सड़क की वजह से हमेशा ही दुर्घटना का भय बना रहता है। उबड़-खाबड़ सड़कों पर जैसे तैसे वाहन वाले गुजरने को मजबूर हैं। कुछ ऐसी ही दशा आवासीय कॉलोनी के मेन रोड, पश्चिम पल्ली आदि इलाके की भी है। डीवीसीकर्मियों सहित कॉलोनी में रहने वालों का कहना है कि डीवीसी प्रबंधन की रूचि अब...