बोकारो, दिसम्बर 21 -- चंद्रपुरा गुरूद्वारा में मनाया गया शहीदी दिवस चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा के स्टेशन रोड गुरूद्वारा में शनिवार को गुरू गोविंद सिंह के साहबजादे व उनकी माता की शहादत की याद पर कई कार्यक्रम हुए। यहां पर सुखमनी साहब ने पाठ किया। सिख समुदाय की महिलाओं ने शहादत सप्ताह के तहत कीर्तन किया तथा इसके माध्यम से शहादत की विस्तृत जानकारी दी। गुरूद्वारा में शहीद सहाबजादे को याद करते हुए नमन किया गया। इस अवसर पर लंगर का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। आयोजन में परमजीत कौर, अमरजीत कौर, कमलेश कौर, बलजीत कौर, शतलजीत कौर, प्रधान त्रिलोचन सिंह, मंगल सिंह, मनीन्दर सिंह, त्रिलोक सिंह, हरविंदर सिंह, अमनदीप सिंह व गुलजार सिंह सहित सिख समुदाय के लोग थे। 9. चंद्रपुरा गुरूद्वारा में कीर्तन में भाग लेती सिख समाज की महिलाएं...