बोकारो, नवम्बर 4 -- चंद्रपुरा। कार्तिक पूर्णिमा व प्रकाश पर्व पर चंद्रपुरा गुरूद्वारा में कई कार्यक्रम होंगे। इसी दिन गुरूनानकदेव जी का जन्मोत्सव भी मनाया जाएगा। यहां की गुरूद्वारा कमेटी इसके आयोजन में जुटी हुई है। पिछले तीन दिन से गुरूद्वारा में अखंड पाठ का आयोजन हो रहा है जिसमें सिख समाज के लोग भाग ले रहे हैं। गुरूद्वारा को विशेष रूप से सजाया गया है। बुधवार को अखंड पाठ का समापन होगा। इसके बाद वहां पर लंगर का आयोजन किया जाएगा। दोपहर बाद शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें अमृतसर के तरणतारण के गतका जत्था के खेल करतब आकर्षण के केंद्र होंगे। नगर कीर्तन भी होगा। गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान त्रिलोचन सिंह टिंकू ने बताया कि इस बार कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी है। शोभायात्रा गुरूद्वारा से दोपहर में निकलकर चंद्रपुरा स्टेशन, झरनाडीह, डीवीसी कालोनी...