बोकारो, अप्रैल 15 -- चंद्रपुरा। यहां के स्कूलों में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। बिरसा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चंद्रपुरा में प्रधानाचार्य शर्मिला सिंह ने अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया तथा उनकी जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी को संगठित रहने की सलाह दी। आचार्य कामेश्वर राम महतो, कामेश्वर मरांडी, श्रीकांत विश्वकर्मा अमल दास, शरद चंद्र मंडल, धर्मेंद्र कुमार, आनंद ठाकुर, एंजेला मिंज, अंजली चटर्जी, बलराम गोप आदि थे। वहीं तेलो के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य राजेश कुमार पाण्डेय एवं जयंती प्रमुख अजय कुमार गोराई ने कहा कि बाबा साहेब न केवल संविधान निर्माता थे, बल्कि सामाजिक न्याय और समानता के अग्रदूत भी थे। आदित्य, शिवम, सोनाली, सार्थक, शुवम, ओजस राज, अभिजीत, अर्पित कुमार, नेहा, पूजा आदि ने भी अपने-अपने विचार व्य...