बोकारो, दिसम्बर 1 -- विस्थापित एवं प्रभावित संघर्ष समिति द्वारा 3 दिसंबर को डीवीसी के खिलाफ आयोजित होने वाले जन अधिकार रैली को लेकर सोमवार को एक बैठक कर इसे सफल बनाने बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में समिति के संरक्षक व पूर्व प्रमुख अनिल कुमार महतो, मो फखरूद्दीन, अध्यक्ष सनाउल्लाह ने कहा कि डीवीसी से हक लेने के लिए यह रैली है। डीवीसी का रवैया स्थानीय लोगों के प्रति शुरू से अच्छा नहीं रहा है। यहां के ग्रामीणों की जमीन तो पावर प्लांट के लिए ली गई मगर जो हक मिलना चाहिए नहीं मिला है। आज भी यहां के लोग बेरोजगार हैं। इसलिए आंदोलन बहुत जरूरी है। बैठक में यहां के गांवों से आए बेरोजगारों से भी राय ली गई तथा सभी को जिम्मेवारियां सौंपते हुए इसकी रणनीति बनाई गई। बैठक में तय हुआ कि क्षेत्र के विस्थापित परिवार व ग्रामीण स्टेशन रोड सिनेमा हॉल के पास दो...