बोकारो, अक्टूबर 7 -- चंद्रपुरा। चंद्रपुरा के दुर्गा पूजा पंडालों में शरद पूर्णिमा के दिन प्रतिमा स्थापित कर मां लक्खी की पूजा की गई। यहां के पश्चिम पल्ली, आदिपल्ली, थाना मैदान, झरनाडीह आदि पूजा पंडालों में शाम के वक्त विधिपूर्वक पूजा की गई तथा प्रसाद व भोग का वितरण किया गया। यहां के बंगला भाषी परिवारों ने अपने घर पर मां लक्खी की पूजा की। पूजा को लेकर डीवीसी कॉलोनी व स्टेशन रोड में चहल पहल रही। मंगलवार को भी कई जगह लक्खी पूजा की जाएगी। आरएसएस द्वारा शरद पर्णिमा पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...