बोकारो, नवम्बर 6 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो दांदूडीह इस्लामिया अंजुमन कमेटी के सदर मुख्तार हबीबी सहित उनके परिवार के कुल 9 लोग उमरा के लिए बुधवार की शाम चंद्रपुरा स्टेशन से झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से रवाना हुए। वे दिल्ली से 7 नवंबर को फ्लाइट से मक्का मदीना जाएंगे। उनके साथ उनकी पत्नी रुखसाना खातून, बेटी रूही नाज, जूही नाज, गुलाम हाशमी, रानी नाज, पुत्र मन्नत हुसैन, सास हनुफा बीबी व बहन जोहरा खातून शामिल हैं। उमरा के लिए रवाना होने के पूर्व उनके पैतृक गांव दांदूडीह और चंद्रपुरा स्टेशन में इस्लाम अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी, अबुल कासिम, मो फखरूद्दीन, कुदुस अंसारी, मौला बख्श, असलम हबीबी, अनीश रईस अंसारी, मो शहीद, गुलाम मुस्तफा व जैनुल अंसारी सहित मुस्लिम समाज के कई व्यक्तियों ने फूल माला पहला कर सभी का स्वागत किया।...