बोकारो, फरवरी 19 -- चंद्रपुरा। चंद्रपुरा के तेलो गांव में सोमवार की रात मारपीट की घटना में प्रेमचंद महतो नामक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। उस पर टांगी से हमला किया गया। रात में ही उसको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना की लिखित शिकायत चंद्रपुरा पुलिस से की गई है। प्रेमचंद ने बताया कि गांव के कुछ दबंग लोग उसकी खानदानी जमीन के एक प्लांट को हड़पना चाह रहे हैं। सोमवार की रात करीब 8 बजे जब वह महतो मार्केट से अपनी दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था उसी वक्त उस पर छोटन ठाकुर की दुकान में बैठे ईश्वर महतो, पिता केशू महतो, उसके बेटों व सदानंद महतो सहित 10-15 की संख्या में मौजूद अज्ञात लोगों ने उसपर व उसके भाइयों पर हमला बोल दिया और बुरी तरह से मारा-पीटा। जेब में रखे 65 हजार रुपये भी निकाल लिए। इधर, आरोपी परिवार की तरफ से पुलिस को आवेदन द...