बोकारो, अक्टूबर 9 -- भंडारीदह, प्रतिनिधि। नीलाम्बर-पिताम्बर विश्व विद्यालय डाल्टनगंज में आयोजित दीक्षांत समारोह में चन्द्रपुरा प्रखंड अंतर्गत तुरियो गांव की बहू डॉ सोनी पटेल को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान से तुरियो गांव सहित चन्द्रपुरा प्रखंड के लोग काफी गौरवान्वित हैं। राज्यपाल सह विश्व विद्यालय के कुलाधिपति संतोष गंगवार ने गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डॉ सोनी पटेल ने बताया की इस विश्व विद्यालय से सत्र 2020-23 में तीन वर्षीय मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी की पढ़ाई पुरी की है। जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को लेकर दीक्षांत समारोह में मुझे सम्मानित किया गया जो मेरे लिए गर्व एवं सबसे बड़ा उपहार है। फिलवक्त मैं झारखंड सरकार के पेटरवार प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डेंटल सर्जन के पद पर कार्यरत हू...