बोकारो, नवम्बर 28 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा प्रखंड के दुगदा पश्चिमी, दुगदा दक्षिणी, दुगदा पूर्वी व तारानारी पंचायत सचिवालय में गुरुवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार सह सेवा सप्ताह शिविर में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। कल्याणकरी लाभ लेने के लिए ग्रामीणों ने अपने आवेदन जमा किए। दुगदा पश्चिमी में शिविर का उद्घाटन बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, जिप सदस्य संतोष कुमार पांडेय, मुखिया रेणु देवी व पंसस मंजू देवी ने संयुक्त रूप से किया। वहीं दूसरी पंचायतों में वहां के मुखिया व पंचायत प्रतिनिधियों ने उद्घाटन किया। चारों पंचायतों में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान व अबुआ आवास योजना के लिए सबसे अधिक आवेदन आए। सभी जगह स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा जरूरी दवाएं भी दी गई। ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लिया। शु...