बोकारो, जुलाई 17 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा के प्रमुख सभी अंडर पास पानी से लबालब हैं और ग्रामीणों को आवगमन में भारी परेशानी हो रही है। लगातार बारिश से प्राय: सभी रास्तों की एक जैसी स्थिति है। चंद्रपुरा से घटियारी जाने वाला अंडर पास जलमग्न है। बुधवार को भी यहां पर काफी पानी जमा था। मंगलवार को इस अंडर पास में पानी के तेज बहाव में एक बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बड़ी मुश्किल से बाइक को निकाला जा सका। दुपहिया वाले ज्यादा परेशानी में है। कई ग्रामीणों को रास्ता बदल कर चलना पड़ रहा है। कुछ यही दशा चंद्रपुरा के चंदनाबाद रेल अंडर पास की है। बरसात के कारण इसमें काफी पानी जमा हो गया है। इससे गुजरना टेढ़ी खीर है। इस्पात नगर के पास भी अंडर पास का बुरा हाल है। इन सभी रास्ते से गुजरने वाले रेलवे को कोस रहे हैं। कोई वैकल्पिक उपाय नहीं होने से सभ...