बोकारो, अगस्त 19 -- चंद्रपुरा। डीवीसी चंद्रपरा थर्मल के ऐश पौंड में ट्रांसपोर्टर के अधीन हाइवा चलाने वाले हाइवा मालिक बेरमो हाइवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन के भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर 15 जुलाई से आंदोलन करते हुए अपनी गाड़ियां छाई में चलानी बंद कर दी है जिसके कारण यहां से छाई का उठाव पूरी तरह से ठप है। वहीं इस आंदोलन की वजह से महीने भर से भी अधिक समय से कई छाई लोड हाइवा, पोकलेन व अन्य वाहन डीवीसी के वजन घर, सेलो प्वाइंट आदि जगहों पर जहां-तहां फंसे हुए हैं। आंदालनकारियों ने उसे निकलने नहीं दिया। गाड़ियों के फंसे रहने से उनके मालिक को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। ऐश पौंड में काम करने वाले मजदूरों ने कहा है कि एसोसिएशन के पदाधिकारी यहां पर आंदोलन अवश्य कर रहे हैं पर वे अपने हाइवा को एमपीएल व अन्य जगहों के लिए चला रहे हैं। सूत्रों से मिली ...