बोकारो, जुलाई 15 -- चंद्रपुरा। सावन की बारिश ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा कर रख दी है। लगातार हो रही बारिश से विद्युतनगरी चंद्रपुरा व आसपास के ग्रामीण परेशान हैं। चंद्रपुरा से बोकारो स्टील जाने वाले नाला पट्टी पुलिया के पास काफी पानी जमा हो गया है। जिसके कारण राहगीर परेशान हैं। सैकड़ों लोग इससे प्रभावित हैं। बुढ़ीडीह निवासी रामकुमार मुर्मू ने बताया कि जब भी बारिश होती है, यहां पर पानी जमा हो जाता है। जिसके कारण आवगमन में बाधा होती है। बाईक वाले ज्यादा तबाह होते हैं। कुछ ऐसा ही हाल चंद्रपुरा-घटियारी रास्ते की है। सोमवार की रात व मंगलवार को हुई मुसलाधार बारिश की वजह से घटियारी जाने वाले अंडरपास रास्ते में पानी जमा हो गया है। बेबस ग्रामीणों को इसी पानी वाले रास्ते से ही आना-जाना पड़ रहा है। रेलवे ने यह रास्ता बनाया है और एक बार भी इसकी सफाई नहीं ...