रामपुर, अगस्त 18 -- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शनिवार को चंद्रपुरकला गांव में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सुबह से ही गांव का वातावरण भक्तिमय रहा। शाम को प्रमुख मार्गों से निकले जुलूस में भजन-कीर्तन, ढोल-नगाड़े, बैंड-बाजों और बच्चों की आकर्षक झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। महिलाओं ने मंगलगीत गाकर माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया। गांव वासियों ने दीप जलाकर, फूल बरसाकर और प्रसाद वितरण कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया। इस मौके पर डॉ. राजेश उर्फ राजवीर सैनी, अमरपाल सैनी, सुंदर सैनी, अतर सिंह सैनी सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...