हजारीबाग, अगस्त 5 -- हिन्दुस्तान प्रतिनिधि,हजारीबाग। स्थानीय सरहुल नगर में झारखंड आंदोलन के महानायक झारखंड के पुर्व सीएम दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के चित्र पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। आंदोलन में साथ रहे चन्द्रनाथ भाई पटेल ने कहा कि गुरु जी संकिर्ण राजनीति से ऊपर उठकर कर आंदोलन संचालित किया था। पटेल ने कहा कि जब 1992 अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी आहूत की गई थी। उन दिनों हमलोग उतावले पन में बोल रहे थे कि आर्थिक नाकेबंदी बंदी चलाना चाहिए । चार अप्रैल को कर्जन ग्राउंड में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि राष्ट्र हित सर्वोपरि है।राष्ट है तो झारखंड है।आम को हिला कर खाओ।आम के गाछ को मत काटो। लोहा कोयला बंद करके देश का अहित यानि झारखंड के साथ साथ देश के लिए वो सोचते थे। कार्यक्रम में उत्तम कुमार मुखिया, जीतेन्द्र, छोटी...