सहारनपुर, जनवरी 1 -- कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के चंद्रनगर में कार निकालने को लेकर हुए विवाद में एक युवक को तमंचा तानकार जान से मारने की धमकी दी गई। युवक के पिता ने तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला मिशन कम्पाउंड निवासी शैलेश चौधरी ने दर्ज कराए मामले में बताया कि मंगलवार को उनका बेटा लक्ष्य चौधरी कार से चंद्रनगर में जिम जा रहा था। सामने आ रही कार में कुछ युवकों ने उनके बेटे की कार के सामने गाड़ी लगाकर हटाने के लिए कहा। इन युवकों ने बेटे के साथ गाली-गलौच की। आरोपियों ने तमंचा तानकार जान से मारने की धमकी दी। कार अंदर से लॉक होने के कारण उनका बेटा गाड़ी से बाहर नहीं निकला। लोगों के एकत्र होने पर आरोपी फरार हो गए। युवक के पिता ने कोतवाली सदर बाजार में अली राणा निवा...