पीलीभीत, सितम्बर 13 -- पूरनपुर। हजारा में ग्राम पंचायत रामनगर का मजरा चंदनगर में 11 लख रुपए से आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया गया। ग्राम प्रधान पल्लवी सिंह, पंचायत सचिव प्रेम शंकर और भाजपा के रामनगर मंडल अध्यक्ष विजय कुमार के नेतृत्व में विधि विधान से फीता काटकर उदघाटन किया गया । इस मौके पर सीडीपीओ पूरनपुर नीरज कुमार ने सरकार द्वारा बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को मिलने वाली योजनाएं जन-जन तक पहुंचाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्री सत्यवती को निर्देशित किया । कार्यक्रम में प्रधान पति सत्य प्रकाश सिंह, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रामप्रवेश कनौजिया, राजीव जायसवाल, डीके मद्धेशिया अनिल गुप्ता ने पहुंच कर सराहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...