जमुई, दिसम्बर 25 -- अलीगंज । निज संवाददाता चंद्रदीप थाना परिसर में एसपी विश्वजीत दयाल ने स्थानीय जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवियों तथा समाज के प्रवुद्धजनों के साथ जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें लोगों से क्षेत्र से जुड़ी जनसमस्या, भूमि विवाद निराकरण, ट्रॉफिक व्यवस्था आदि पर खुलकर बात हुई। कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता से पुलिस सीधा संवाद कर पुलिस सेवा को बेहतर बनाना है। कार्यक्रम की शुरुआत में स्थानीय लोगों से अपराध नियंत्रण ,साइबर क्राइम तथा स्थानीय झगड़े का समाधान पर चर्चा की। सहोरा गांव से दो भाइयों के बीच भूमि विवाद से स्ंाबंधित मामले को आपसी सहमति से सुलझाने का अनुरोध किया। उन्होंने लोगों से कहा कि छोटे-मोटे विवाद आपसी सहमति से सुलझाएं। वही अलीगंज पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि योगेंद्र सुमन, समाजसेवी मुकेश कुमार द्वारा अलीगंज में फिर से ...