सिद्धार्थ, अगस्त 7 -- भवानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के चंद्रदीपघाट पर बने पुल का अप्रोच कटने लगा है। इससे राहगीरों में दहशत है। लोगों ने मरम्मत कराने की मांग की है। क्षेत्र के अनिल सोनी, विजय मिश्र, संतोष पासवान आदि ने बताया कि चंद्रदीप घाट पर बने पुल के पास अप्रोच में कटान की वजह से गड्ढा हो गया है, जिसके मरम्मत का कार्य अभी तक नहीं हो पाया है। जिम्मेदार अफसरों की इस पर नजर नहीं पड़ रही है। लोगों का कहना है कि अप्रोच क्षतिग्रस्त होने के बावजूद लोग जान जोखिम में डाल कर यात्रा करने को मजबूर हैं। लोगों ने उच्च अधिकारियों से टूटे अप्रोच को ठीक कराने की मांग की है। अधिशासी अभियंता विवेक राय ने बताया कि मामले में संबंधित जिम्मेदार से जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...