मधुबनी, मार्च 8 -- खजौली। थाना क्षेत्र चंद्रडीह गांव में बीती रात मो. रीता देवी के फुंस की घर में आग लग गई। जिसमें घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन, ट्रंक, चैकी, दरबाजा, पंद्रह हजार नगर सहित करीब 70 हजार रुपए मूल्य की वस्तु जल कर खाक हो गया। पीड़िता ने सीओ डेजी सिंह एवं थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह को लिखित आवेदन देकर मुआवजा की मांग की है। फूंस की घर के बगल में रखे राख में आग रहने के कारण फुंस की टाटी में आग लगने से घर आग की चपेट में आ गया । घटना की सूचना पंचायत के मुखिया जयप्रकाश मंडल को दी गई। उन्होंने पीड़ित परिवार को स्थानीय जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं से अनाज मुहैया कराया गया। वहीं सीओ डेजी सिंह ने कहा कि पीड़ित परिवार को अग्नि कांड में क्षति की आकलन आपदा विभाग को रिपोर्ट भेजा जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...