गंगापार, सितम्बर 24 -- नवरात्र महापर्व के तीसरे दिन क्षेत्रभर के पूजा पंडाल देवी मां के चंद्रघंटा स्वरूप की आराधना से गुलजार रहे। शाम होते ही घंटा, घरियारी, शंख और नगारों की ध्वनि के साथ वातावरण भक्तिमय हो उठा। भक्तों ने विधि-विधान से पूजा कर मां की आरती उतारी और प्रसाद का वितरण किया। भुण्डा, भडे़वरा, धरवारा, वीरपुर, रोकड़ी, नेवादा, पंचदेवरा, रामपुर घोड़ेडीह, बसही, बेदौं, गंधियांव, महेवा कचहरी समेत कई गांवों व बाजारों में देर रात तक रौनक बनी रही। आरती के बाद स्थानीय भजन मंडलियों ने भजन-कीर्तन प्रस्तुत किए। वहीं बड़ी संख्या में महिलाओं ने मंगल गीत गाकर देवी मां की अर्चना की। भक्तिमय माहौल में श्रद्धालु देर रात तक पूजा-पाठ में डूबे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...