कानपुर, सितम्बर 24 -- कानपुरदेहात, संवाददाता। नवरात्रि के तीसरे दिन बुधवार को भी देवी मंदिरों में आस्था का ज्वार उमड़ा।श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुंचकर जयकारों के साथ आदिशक्ति के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा का पूजन कर नारियल, चुनरी, फल व पंचामृत अर्पित कर मनवांछित फल की कामना की। मंदिरों व घरों में दुर्गा सप्तशती के मंत्र गूंजने से माहौल भक्तिमय रहा। नवरात्रि के तीसरे दिन आदिशक्ति मां चंद्रघंटा की पूजा के लिए जिले के पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व के मूसानगर के मुक्तेश्वरी मंदिर, लाला भगत स्थित मां कौमारी देवी मंदिर, मैथा ब्लाक के ज्योती गांव स्थित मां बंगलामुखी मंदिर, लम्हरा के परहुलदेवी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।पूजन सामग्री से सजी थाल,नारियल, चुनरी फल फूल आदि के साथ श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया। साथ ही माता...