भागलपुर, अगस्त 31 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। इस बार पितृपक्ष पर विशेष खगोलीय संयोग बन रहा है। पितृपक्ष की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले भादो पूर्णिमा के दिन पूर्ण चंद्रग्रहण लगेगा। वहीं पितृपक्ष के समापन अमावस्या यानी महालया के दिन सूर्यग्रहण का दुर्लभ योग बन रहा है। सात सितंबर 2025 भाद्रपद पूर्णिमा रविवार के दिन चंद्र ग्रहण लगेगा। वहीं 21 सितंबर को आंशिक सूर्य ग्रहण लगेगा। ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि चंद्र ग्रहण का स्पर्श रात्रि 9:57 बजे, मध्य रात्रि 11:41 व मोक्ष रात्रि 1:27 बजे है। चंद्र ग्रहण में नौ घंटा पूर्व सूतक लग जाता है। ग्रहण का सूतक सात सितंबर रविवार को दिन में 12:57 पर लगेगा जो 7 सितंबर के रात्रि 1:27 पर खत्म होगा। अतः मंदिर का पट 8 सितंबर 2025 को सोमवार के दिन प्रातःकाल में खोला जाएगा। चंद्र ग्रहण को भारत ...