कौशाम्बी, सितम्बर 7 -- शीतलाधाम कड़ा में मां शीतला का दर्शन करने जाने वाले भक्तों को रविवार पूर्वान्ह 11 बजे के बाद मंदिर की सीढ़ियों पर माथा टेककर लौटना पड़ा। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से निर्धारित समय पर सूतक काल लगने से पहले ठीक 11 बजे पट को बंद कर दिया गया था। रविवार की रात चंद्र ग्रहण होने का सूतक काल दिन में पूर्वान्ह 11 बजे से लग गया और सोमवार की भोर चार बजे तक रहेगा। इस दौरान किसी भी मंदिर, घर अथवा देव स्थल पर पूजा-पाठ व दर्शन करना पूरी तरह से वर्जित माना जाता है। इसे देखते हुए मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष आत्म प्रकाश टिंकू पंडा ने बताया कि इस दौरान चंद्र ग्रहण के कारण सूतक काल लगने से पहले मंदिर पट को बंद किया गया है। सोमवार की भोर चार बजे इसे भक्तों के दर्शन-पूजन के लिए खोला जाएगा। चंद्र ग्रहण का सूतक रविवार दोपहर 12 बजकर 58 मिनट स...