मोतिहारी, सितम्बर 7 -- अरेराज, निसं। चन्द्र ग्रहण के लगने वाले सूतक के कारण सुप्रसिद्ध सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर अरेराज में रविवार को दिन के ग्यारह बजे ही मन्दिर का कपाट बंद कर दिया गया। इसके बाद मन्दिर की साफ सफाई करने के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बाबा का शृंगार पूजन सम्पन्न करने के साथ पट को दिन के एक बजे के लगभग बंद कर दिया गया। पूरे दिन भर बाबा सोमेश्वरनाथ विश्राम में रहे। पट बंद होने के कारण सैकड़ो श्रद्धालु बाबा का दर्शन करने से वंचित रह गए। सम्पूर्ण भारत वर्ष में रविवार की रात्रि में 09 बजकर 57 मिनट से लगने वाले चन्द्रग्रहण के दृष्टिगोचर होने के कारण मन्दिर प्रबंधन की ओर से पट बंद करने का निर्णय लिया गया था। महामण्डलेश्वर व सोमेश्वर पीठाधीश्वर स्वामी रवि शंकर गिरि जी महाराज ने बताया कि शास्त्रोक्त विधान के अनुसार चंद्रग्रहण के आर...