मुजफ्फरपुर, सितम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चंद्रग्रहण समाप्त होने के बाद सोमवार की सुबह मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का सुबह से ही तांता लगा रहा। मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि सुबह चार बजे मंदिर का पट खुलने का बाद गर्भगृह और मंदिर परिसर की धुलाई की गई। इसके बाद बाबा का फूलों से शृंगार पूजन कर आरती की गई। उसके बाद श्रद्धालुओं का जलाभिषेक शुरू हुआ। बताया कि दोपहर 12 बजे तक मंदिर में दर्शन-पूजन व जलाभिषेक के लिए तांता लगा रहा। इसके अलावा साहू पोखर शिव मंदिर, बाबा सर्वेश्वरनाथ मंदिर, रामदयालु स्थित बाबा मुक्तिनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...