बागेश्वर, सितम्बर 7 -- बागेश्वर। चंद्रग्रहण के चलते जिले में बागनाथ मंदिर धाम समेत अन्य मंदिरों के कपाट बंद हो गए हैं। ग्रहण काल समाप्त होने के बाद ही कपाट खुलेंगे। रविवार को चंद्रग्रहण के कारण दिन के 12 बजकर 57 मिनट से सूतक काल शुरू हो गया। इस कारण बागनाथ, बैजनाथ धाम समेत सभी मंदिरों के कपाट बंद हो गए हैं। इस दौरान पूजा-पाठ, कर्मकांड पूरी तरह से वर्जित रहे। चंद्र ग्रहण खत्म होते ही मंदिर के कपाट खोले गए। बागनाथ मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नंदन सिंह रावल ने बताया कि सूतकाल तक मंदिर में पूजा अर्चना वर्जित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...