मिर्जापुर, सितम्बर 7 -- विन्ध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। चंद्रग्रहण के चलते मां विन्ध्यवासिनी का कपाट श्रद्धालुओं के लिए रविवार को चंद्र ग्रहण के दो घंटे 15 मिनट पहले बंद हुआ। रविवार को रात 9:57 से चंद्रग्रहण शुरू हुआ और देर रात 1:26 बजे समाप्त हुआ। इस दौरान मां विन्ध्यवासिनी का कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद रहा। रात में 9:30 से होने वाली बड़ी आरती को 8:45 बजे से 9:45 बजे तक आरती पूजन करके मां का शयन लगाया गया और कपाट बंद कर दिया गया। मां का कपाट सोमवार सुबह मंगला आरती के पश्चात 5:00 बजे खोला जाएगा। सामान्य तौर पर बड़ी आरती के पश्चात रात 12:00 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए कपाट खुला रहता था लेकिन चंद्र ग्रहण के चलते दो घंटे पंद्रह मिनट पहले ही बंद कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...