गोपालगंज, सितम्बर 2 -- थावे। थावे दुर्गा मंदिर का पट रविवार को दोपहर में चंद्रग्रहण के कारण बंद कर दिया जाएगा। मंदिर के प्रधान पुजारी संजय पांडेय एवं मुकेश पांडेय ने बताया कि मां को भोग लगाने के बाद दोपहर करीब एक बजे मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे। मंदिर सोमवार सुबह सफाई और मंगला आरती के बाद ही पुनः खुलेगा। उन्होंने बताया कि चंद्रग्रहण रविवार रात 9 बजकर 57 मिनट पर लगेगा और सोमवार की रात 1 बजकर 27 मिनट पर समाप्त होगा। ग्रहण के 9 घंटे पहले ही सूतक लगने के नियम के चलते मंदिर बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...