रुद्रप्रयाग, सितम्बर 7 -- Lunar Eclipse: चंद्रग्रहण का असर उत्तराखंड के चारधामों पर भी देखने को मिला है। सूतक काल की शुरुआत के साथ ही श्री बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिर समेत बदरी-केदार मंदिर समिति (BKTC) के अधीन सभी छोटे-बड़े मंदिरों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए हैं। मंदिर समिति ने बताया कि अब ये सभी मंदिर सोमवार 8 सितंबर की सुबह शुद्धिकरण और विशेष पूजा-अर्चना के बाद खोले जाएंगे।शुभ मुहूर्त पर खुलेंगे कपाट मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ज्योतिषीय मान्यताओं और परंपराओं के अनुसार, चंद्रग्रहण शुरू होने से 9 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है। इसी कारण से आज रविवार दोपहर 12 बजकर 58 मिनट पर मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए। मंदिर समिति का कहना है कि कपाट 8 सितंबर सुबह ब्रह्म मुहूर्त पर सुबह 4 से...