पटना, सितम्बर 7 -- पूर्ण चंद्रग्रहण के कारण रविवार दोपहर बाद से ही शहर के मंदिरों के पट बंद हो गए। अंतरराष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के बुद्धमार्ग स्थित गोलोक धाम मंदिर का पट श्रद्धालुओं और भक्तों के लिए दोपहर एक बजे ही बंद कर दिए गए। महावीर मंदिर, गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी समेत शहर के अन्य मठ-मंदिरों के पट भी पहले ही बंद कर दिए गए। चंद्रग्रहण की समाप्ति के बाद मंदिरों को धोया गया और देवताओं का शुद्धिकरण किया गया। इस्कॉन के नंद गोपाल दास ने बताया कि चंद्रग्रहण को देखते हुए मंदिर बंद किया गया है। सोमवार सुबह साढ़े 4 बजे मंगला आरती के लिए मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा। इसके पहले रात दो बजे के बाद पूरे मंदिर को धोया जाएगा। इसी तरह गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी को भी दोपहर एक बजे ही बंद किया गया। बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद सह गर्...