नई दिल्ली, जनवरी 6 -- दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सिखों के नौवें गुरु श्री तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को याद करते हुए उनके दिए योगदान पर सदन में चर्चा की गई। जिसमें मुख्मंत्री रेखा गुप्ता ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान बोलते हुए उन्होंने कहा, हमने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर दिल्ली में लाल किले पर भव्य समागम का आयोजन किया। जो कुछ भी हम कर पाए, यह गुरु साहब की मेहर से, उनकी मेहरबानी से ही हम कर पाए। इसके बाद उन्होंने अपने कार्यकाल में किए कामों का जिक्र किया और इसी दौरान बोलते हुए उनसे एक ऐसी गलती हो गई जिसे आम आदमी पार्टी ने मुद्दा बना लिया। दरअसल दिल्ली के इतिहास का जिक्र करते हुए सीएम ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को याद किया और कहा कि उन्होंने कांग्रेस की बहरी सरकार के असेंबली में ...