गोरखपुर, अप्रैल 27 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। मौर्य कुशवाहा मित्र परिषद की ओर से संचालित सम्राट अशोक छात्रावास, करीम नगर, पोखरभिण्डा में चक्रवर्ती सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। अध्यक्ष रामरेखा सिंह कुशवाहा, संरक्षक ई. श्रीनिवास मौर्य व ई. इन्द्रदेव प्रसाद कुशवाहा ने दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वक्ताओं ने सम्राट चंद्रगुप्त के जीवन पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को प्रेरणा लेने का संदेश दिया। इस अवसर पर आतंकी हमले की निंदा करते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की गई। कार्यक्रम में परिषद के पदाधिकारी व दर्जनों छात्र उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...