चतरा, दिसम्बर 18 -- टंडवा निज प्रतिनिधि कोयला उत्पादन से पूर्व सीसीएल ने चंद्रगुप्त में जमीन के बदले दो रैयतों को नियुक्ति पत्र दिया है। इस क्रम में महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने दो रैयतों को नियुक्ति पत्र दिया है। इसमें टेकनारायण महतो, पिताझ्र गुजा महतो, ग्राम नवाखाप तथा सानिया आजमी, पिताझ्र अब्दुल्लाह, ग्रामझ्र चट्टीबरियातू शामिल हैं। इन्हें सिजुआ और पचड़ा क्षेत्र की भूमि के बदले सीसीएल में नियुक्ति प्रदान की गई है। इस अवसर पर चंद्रगुप्त परियोजना के पदाधिकारी भूषण कुमार, प्रबंधक विवक कुमार, स्टाफ अधिकारी (मानव संसाधन) अनुप कुमार भगत सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। नियुक्ति पत्र देते हुए महाप्रबंधकअमरेश कुमार ने कि अब चंद्रगुप्त परियोजना में नौकरी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने सभी रैयतों से शीघ्र अपने भूमि से संबंधित ...