बरेली, अगस्त 21 -- चंद्रकान्ती अस्पताल में मौत के बाद शव के जेवर गायब होने के मामले में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। डिप्टी सीएमओ डॉ. लईक अंसारी ने अस्पताल प्रबंधन से पूछताछ की। इलाज से जुड़े दस्तावेज देखे। अस्पताल में मरीज से मिलने कौन-कौन गया था, इसकी जानकारी ली। हालांकि यह पता नहीं चल सका कि शव से जेवर किसने निकाले हैं। कुंवरपुर दानपुर की आशा कार्यकत्री सुनीता देवी बीते 17 अगस्त को फतेहगंज पूर्वी में सड़क हादसे में घायल हो गई थीं। उनके भतीजे राजीव कुमार के मुताबिक, एक प्राइवेट एंबुलेंस चालक ने सुनीता देवी को राजेंद्रनगर स्थित चंद्रकान्ती अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल में इलाज के दौरान सुनीता देवी की मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि जब सुनीता देवी को भर्ती कराया गया था तो उन्होंने कई गहने पहन रखे थे लेकिन जब प्रबंधन न...