नई दिल्ली, जनवरी 21 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के पूर्व स्टाफ सदस्य और सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. चंद्रकांत लहरिया ने वर्ष 2025 का प्रतिष्ठित वाइली रिसर्च हीरोज पुरस्कार जीतकर भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। वह अब तक इस अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार को जीतने वाले पहले और एकमात्र भारतीय हैं। इस वर्ष इस पुरस्कार के लिए दुनिया भर से 2,000 से अधिक नामांकन प्राप्त हुए थे। डॉ.लहरिया को यह सम्मान 'इम्पैक्ट बियॉन्ड एकेडेमिया' श्रेणी में एकमात्र विजेता के रूप में प्रदान किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...