प्रयागराज, अप्रैल 28 -- चंद्रकला यूनिवर्सल प्रा. लि. ने प्रयाग जिमखाना को 21 रन से हराकर प्रथम डॉ. डीएन तिवारी स्मृति वेटरन टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम के रवींद्र आनंद ने शतक (106 रन, नौ चौके, आठ छक्के) जमाया। विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल मैदान पर रविवार को चंद्रकला यूनिवर्सल ने 209 रन (रवींद्र आनंद 106, शैलेंद्र सिंह 63 नाबाद, आरिज अल्वी, शैलेंद्र श्रीवास्तव, इश्तियाक अली व राकेश मिश्र एक-एक विकेट) बनाकर प्रयाग जिमखाना को 188 रन (कौशिक पाल 50, इश्तियाक अली 38, फरहत मेंहदी 38, नितिन सिब्बल 23 नाबाद, अजय यादव 3/23, रवींद्र आनंद, सैफ अहमद व विजय सिंह एक-एक विकेट) पर सीमित किया। मैच से पहले यूपी स्कूली टीम के चयनकर्ता हसबीन अहमद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मैच में शिशिर मेहरोत्रा एवं हितेश श्रीवास्तव ने ...