संभल, अक्टूबर 10 -- चंदौसी । चंदौसी रेलवे स्टेशन के मालगोदाम यार्ड में गुरुवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब खाद से भरी एक मालगाड़ी शंटिंग के दौरान डेड एंड को तोड़ते हुए सीधे रेलवे ट्रैक के बिजली पोल से टकरा गई। इस टक्कर में मालगाड़ी का पिछला डिब्बा पटरी से उतर गया और रेलवे में अफरा-तफरी मच गई।घटना रात 12 बजे की है जब आगरा मंडल से आई मालगाड़ी को मालगोडाम यार्ड में प्लेटफॉर्म नंबर एक पर अनलोडिंग के लिए शंटिंग की जा रही थी। लेकिन चालक बसंती मास्टर को अंदाजा नहीं हो सका और ट्रेन ट्रैक के अंत में बने डेड एंड को तोड़ते हुए आगे बढ़ गई और रेलवे के बिजली पोल से जा टकराई। खंभा क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन उसने ट्रेन को आगे बढ़ने से रोक दिया और एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया। हादसे की सूचना मिलते ही डीआरएम सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी रात में ही चंदौसी...