अमरोहा, अप्रैल 23 -- संभल मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के कालाखेड़ा पुल पर बुधवार रात सामने से आ रही बेकाबू मैक्स ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी दीपक गौतम व कमलेश कुमार बाइक से शादी कार्यक्रम में चंदौसी जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक कालाखेड़ा पुल पर पहुंची कि सामने से आ रही तेज गति मैक्स टक्कर मारकर भाग निकली। दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे वाहन चालकों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में परिजन अस्पताल पहुंचे और घायलों को गाजियाबाद ले गए। पुलिस के मुताबिक इस मामले में अभी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...