बदायूं, मई 21 -- बरेली-चंदौसी रेल खंड पर ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं व्यक्ति की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा बिसौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुरियारी में मंगलवार सुबह उस समय हुआ जब गांव निवासी हुकुम सिंह 45 वर्ष पुत्र नत्थू शौच के लिए खेत पर गए थे। शौच के बाद वह खेतों में टहलते हुए रेलवे ट्रैक की ओर बढ़ गए। परिवार के लोगों ने बताया कि वह ट्रैक के पास पहुंचे तभी बरेली की ओर से आ रही ट्रेन अचानक वहां से गुजरी, जिसकी चपेट में आकर हुकुम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर तक हुकुम सिंह के घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। कुछ ही समय बाद उनका शव रेलवे ट्रैक के पास पड़ा मिला। परिजनों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलि...