संभल, अगस्त 15 -- चंदौसी में बुधवार रात 10 बजे से शुरू हुई बारिश ने गुरुवार दोपहर तक रुकने का नाम नहीं लिया। करीब 14 घंटे की लगातार बरसात ने चंदौसी में जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। लोग घरों में कैद हो गए, तो बाजार और मंडियां सुनसान रहीं। इधर, संभल व गुन्नौर में रात्रि से रिमझिम बारिश होती रही। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। स्कूल जाने वाले बच्चों की मुश्किलें सबसे ज्यादा रहीं। कई बच्चे छाते और रेनकोट के बावजूद भीगते हुए स्कूल पहुंचे, जबकि कई अभिभावकों ने बच्चों को घर पर ही रोक लिया। सुबह के समय मुख्य मार्गों पर पानी भर जाने से वाहनों की रफ्तार थम गई और जगह-जगह जाम की स्थिति बन गई। शहर की जर्जर सड़कों पर बने गहरे गड्ढे तालाब में तब्दील हो गए, जिनमें पैदल और दुपहिया वाहन चालकों को निकलने में भारी दिक्कत हुई। मोहल्लों ...