संभल, अक्टूबर 14 -- मंडी समिति के अंदर मंगलवार को भारी जाम लग गया। जिसके चलते मंडी गेट से बाई पास भारी वाहनों की लंबी लाइन लग गई। दुपहिया वाहन भी निकलने मुश्किल हो गए । जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मंडी समिति में इस समय धान की भारी आमद बनी हुई है। सुबह 4 बजे से ही धान से भरी ट्रैक्टर ट्राली मंडी समिति में पहुंचना शुरू हो जाती है। जहां एक और किसान अपने धान बेचने आता है । वहीं दूसरी ओर आढती अपने धान बाहर भेजने के लिए उनका लदान कराता रहता है । दोनों ही वाहन आड़े तिरछे खड़े करने मंडी के ऊंदर जाम लग गया। इस जाम से ट्रैक्टर ट्राली अंदर पहुंचना बंद हो गई । इससे मंडी गेट से बाईपास तक जाम लग गया । गुमथल चौराहे पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। यातायात पुलिस कर्मियों की मशक्कत के बाद भी जाम नहीं खुल सका। जिसके चलते मंडी व मं...