संभल, मई 2 -- स्वास्थ्य विभाग ने शिशु स्वास्थ्य को लेकर एक नई और सराहनीय पहल की शुरुआत की है। अब निजी अस्पतालों में जन्म लेने वाले शिशुओं को भी सरकारी अस्पतालों की तर्ज पर नि:शुल्क टीकाकरण की सुविधा प्रदान की जाएगी। यह कदम नवजातों को टीबी, पोलियो, खसरा जैसी घातक बीमारियों से बचाने में अहम साबित होगा। इस योजना का औपचारिक शुभारंभ गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरुण पाठक द्वारा मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर, आशी नर्सिंग होम और पार्थ हॉस्पिटल में फीता काटकर किया गया। उन्होंने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य हर बच्चे का मूल अधिकार है और यह योजना उसी अधिकार को सुरक्षित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. पंकज बिश्नोई ने जानकारी दी कि अब निजी अस्पताल और चिकित्सक भी स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाएंगे।...