संभल, नवम्बर 21 -- शहर में लंबे समय से खुले नाले आमजन के लिए खतरा बने हुए हैं। विभिन्न स्थानों पर खुले पड़े नालों के कारण एक से अधिक हादसे हो चुके हैं, जिनमें लोगों की मौत भी हुई, लेकिन इसके बावजूद नगर पालिका प्रशासन ने अब तक नालों को ढकने का कार्य शुरू नहीं कराया है। स्थिति यह है कि जहां हादसे हुए, वहां भी आज तक सुरक्षा व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया गया। सितंबर माह में मेला कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल रजनीश की खुले नाले में गिरकर मौत हो गई थी। घटना स्थल पर बनी पुलिया की दीवार छोटी होने के कारण यह हादसा हुआ था। घटना के बाद नगर पालिका ने इन नालों को शीघ्र ढकने का आश्वासन दिया था, लेकिन तीन महीने बीत जाने के बावजूद आज तक कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया। जहां मौत हुई, उस नाले के ऊपर सुरक्षा दीवार तक ऊंची नहीं कराई गई। रजनीश की मौत से पहले ...