संभल, नवम्बर 21 -- चंदौसी, संवाददाता। शहर के रेलवे फाटक 36-बी पर बन रहे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य अभी छह माह और खिंचने का अनुमान है। निर्माण की धीमी रफ्तार के कारण लोगों को रेलवे लाइन पार करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि लाइन पार करने के लिए लोगों को फाटक 35-बी से होकर जाना पड़ रहा है, जहां हर समय जाम लगा रहता है। वैकल्पिक मार्ग के तौर पर 35-बी फाटक से होकर गुजरने वाले वाहन चालकों और राहगीरों को अक्सर लंबे इंतजार का सामना करना पड़ रहा है। ट्रैफिक दबाव बढ़ने से स्कूल बसें, आम वाहन और एंबुलेंस तक कई बार जाम में फंस जाती हैं, जिससे लोगों में रोष बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवरब्रिज का निर्माण लंबे समय से चल रहा है, लेकिन काम की रफ्तार बेहद धीमी है। यदि समयबद्ध तरीके से काम कराया जाए तो लोगों की परेश...