संभल, अगस्त 20 -- कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त उद्योग ने विभिन्न एजेण्डा बिंदुओं पर जिलाधिकारी को अवगत कराया। बैठक में अतिक्रमण हटाने का मुद्दा भी उठा। जिलाधिकारी ने कहा कि चंदौसी में एक संयुक्त टीम गठित कर अतिक्रमण हटाया जाए। यदि शहर में अतिक्रमण से आमजन को परेशानी होती है तो अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका चंदौसी से स्पष्टीकरण लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने ओडीओपी योजना के आवेदनों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जनपद में एमएसएमई योजनाओं के अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप आवेदन प्राप्त हुए हैं और उनके शीघ्र निस्तारण हेतु कार्रवाई की जाए। पीएम विश्वकर्मा योजना को लेकर निर्देश दिए गए...